मानव शरीर की ज्यादातर कोशिकाएं स्थिर होती है लेकिन फिर भी शरीर में कुछ ऐसी कोशिकाएं है जो हमेशा गतिशील रहती है जैसे- श्वेत रक्त कोशिकाएं (WBC) अमीबॉयड गति (amoeboid movement) से क्षतिग्रस्त प्रभावित क्षेत्र की ओर दौड़ती है।
इस प्रकार श्वसन, स्वांगीकरण, उत्सर्जन, वृद्धि एवं क्षतिपूर्ति, प्रजनन, उत्तेजनशीलता तथा गति के गुण शरीर की सारी कोशिकाओं में रहते हैं। इन्हीं सारी विशेषताओं के कारण एक कोशिका को जीवित अवस्था में प्राणधारी जीव से अलग करना असम्भव होता है