अपनी जाति को पैदा करना सभी प्राणियों का गुण है और यही प्रकृति का नियम है। हर कोशिका में प्रजनन अथवा उत्पादन का गुण पाया जाता है। निम्न श्रेणी के जीवों में प्रजनन बहुत ही सरल प्रक्रिया है, जिसमें मातृ (मुख्य) कोशिका का दो भागों मे विभाजन होता है। उच्च श्रेणी के जीवों अर्थात् मानव शरीर में प्रजनन जटिल प्रक्रिया द्वारा होता है।