विटामिन बी3 की कमी से उत्पन्न रोग-
विटामिन बी3 के स्रोत वाले खाद्य पदार्थों की तालिका-
विटामिन बी3 के जानने योग्य तथ्य-
- विटामिन बी3 बालों को काला करने के लिए पैराएमीनों बेन्जाएक एसिड की सहायता करता है।
- मनोविकार (दिमागी परेशानी) के अधिकांश मामले शरीर में विटामिन बी3 की कमी के कारण होते है जो इस विटामिन की कमी पूरी होते ही अपने आप समाप्त भी हो जाते हैं।
- बाल झड़ने का एकमात्र कारण शरीर मे विटामिन बी3 की कमी होना है।
- पूरे शरीर में जलन, दाह और पीड़ा हो तो समझना चाहिए कि रोगी के शरीर में विटामिन बी3 की कमी है।
- त्वचा के अनेक रोग विटामिन बी3 की कमी से होते हैं जो इस विटामिन की कमी पूरी हो जाने से दूर होने लगते हैं।
- कैल्शियम पैन्टोथिनेट का प्रयोग करने से सफेद बाल काले होने लगते हैं।
- सल्फर औषधियों के विषैले विकारों को विटामिन बी3 दूर करने की क्षमता रखता है।