परिचय-
इस रोग से पीड़ित स्त्री को प्रसव के समय में जिस प्रकार से दर्द होता है ठीक उसी प्रकार से प्रसव (बच्चे को जन्म देने का समय) होने के कुछ दिन पहले ही दर्द होना शुरू हो जाता है। यह दर्द प्रसव का असली दर्द नहीं होता है। इस प्रकार का दर्द अधिक समय तक रहता भी नहीं है।
नकली प्रसव का दर्द होने पर प्राकृतिक चिकित्सा से उपचार:-
इस प्रकार के दर्द को ठीक करने के लिए गर्भवती स्त्री के पेट पर ठंडे पानी से भीगी पट्टी लगानी चाहिए और स्त्री को ठंडा पानी पिलाना चाहिए।