परिचय-
चेहरे के भौंह, ठोडी और होठों के ऊपर के बालों को हटाने की क्रिया को थ्रेडिंग कहते हैं। थ्रेडिंग में एक धागे को लेकर उसका एक सिरा दांतों में दबाकर और दूसरे सिरे को दोनों हाथों में फंसाकर धीरे-धीरे बालों को हटाया जाता है।
सावधानी-
- थ्रेडिंग करवाने के लिये किसी अच्छे ब्यूटीशियन के पास ही जाना चाहिए। चेहरे पर जिस स्थान पर थ्रेडिंग करवानी हो वहां पर पहले टैलकम पाउडर लगा लें।
- थ्रेडिंग करवाने के बाद उस स्थान पर एस्ट्रेजेंट लोशन लगाकर कोल्ड क्रीम लगा लें।