परिचय-
अक्सर महिलाएं होठों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लिपस्टिक का इस्तेमाल करती है। लिप्सटिक के रंग काफी शेड में मिलते हैं। इसे आप अपने पहने हुए कपड़ों के रंग के अनुसार खरीद सकती है। लिपस्टिक हमेशा अच्छी कंपनी की ही होनी चाहिए क्योंकि सस्ती लिपस्टिक से होठ काले ओर खुरदरे हो जाते हैं। अगर आप लिप्सटिक का कोई दूसरा शेड बनाना चाहते है तो 2 रंग की लिपस्टिकों को मिलाकर भी एक अच्छा शेड बना सकते हैं। होठों पर लिपस्टिक लगाते समय लिपस्टिक को कभी भी पूरा नहीं खोलना चाहिए। इसको थोड़ा सा निकालकर लगाएं। होठों को पूरा चौड़ा करके खोल लें।
लिप पैंसिल की मदद से होठों के बाहर के किनारे बना लें। अब ब्रश से अन्दर अच्छी तरह से लिपस्टिक लगा लें। फिर एक टीशू पेपर लेकर होठों के बीच में दबा दे। इससे फालतू की लिपस्टिक हट जाएगी। अब लिपस्टिक का दूसरा कोट लगाएं। लिपस्टिक लगाने से पहले फटे हुए होंठों पर चिपस्टिक की एक परत लगा लें। अगर आपके होंठ रूखें है तो उन पर लिपस्टिक लगाने से पहले हल्का सा फाउण्डेशन लगा लें। इससे लिपस्टिक लगाने के बाद होठों पर धारियां नहीं दिखेगी। होठों पर एकसार लिपस्टिक लगाने के लिए थोड़ा सा फेस पाउडर पफ की मदद से लगाकर लिपस्टिक लगा लें।
होंठ रसीले बनाएं-
अगर आपके होंठ फट गए हों या उनमें दरारें पड़ गई हों तो थोड़ा सा शहद लेकर होठों पर उंगली से धीरे-धीरे मलें। इससे होठ कुछ ही दिनों में पहले की तरह मुलायम और चमकदार हो जाएंगे।
चिकित्सा-
1. 4 बड़े चम्मच कोकोआ बटर और 1 छोटा चम्मच बीज वैक्स (मधु मोम) लें लें। फिर फ्राईपैन में मधु मोम डालकर किसी उबलते हुए पानी से भरे बर्तन के ऊपर रखकर पिघला लें और उसमे कोकोआ बटर मिला लें। इस मिश्रण को ठण्डा होने के बाद लिप ब्रश से होठों पर लगाएं।
2. लगभग 30 ग्राम मधु मोम, 30 ग्राम कोकोआ बटर, 30 ग्राम लैनोलिन, 30 ग्राम खुबानी का तेल और 30 ग्राम व्हीटजर्म ऑयल को एकसाथ मिलाकर फ्राइपैन में डालकर उबलते हुए पानी से भरे बर्तन के ऊपर रखकर पिघला लें और लकड़ी के चम्मच से अच्छी तरह चलाएं और ठण्डा होने दें। इसे ठण्डा होने पर लिप ब्रश से होठों पर लगा लें।
3. लगभग आधा छोटा चम्मच मेंहदी की जड़, 30 मिलीग्राम बादाम का तेल और 10 ग्राम मधु मोम को लें लें। फिर मेहन्दी की जड़ को पीस लें और बादाम के तेल में डालकर 10 दिनों तक भीगने दें। कुछ देर बाद तेल को छान लें और पहले बताई गई विधि के मुताबिक बीज वैक्स को पिघलाकर उसमें मिला दें। इसे अच्छी तरह ठण्डा होने तक फेंटे फिर इसे लिप ब्रश से होठों पर लगाएं।