परिचय-
अक्सर हम लोग पार्लर या ब्यूटी सैलूनों मे जाते हैं तो देखते हैं कि वहां पर बालों का स्टाइल बनाने या कटिंग करने के लिये अलग-अलग तरह के कंघे और ब्रश का इस्तेमाल किया जाता है। परन्तु बहुत सी महिलाएं इनके बारे में नहीं जानती और इनके इस्तेमाल से से वंचित रह जाती है जबकि अलग-अलग तरह के ब्रश और कंघो से बाल बहुत सुन्दर बन सकते हैं। अपने बालों की बनावट के मुताबिक ही इन्हे सजाने-सम्बंधी जरूरत को ध्यान में रखकर ही कंघी और ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए।
कंघे-
- मोटे दांतों वाले कंघी- ऐसी कंघी मोटे दांतों वाली तथा लंबी होती है। इसका इस्तेमाल बॉबकट, सीधे और कंधे तक के लंबे बालों में होता है।
- बारीक दांतों वाली कंघी- ऐसी कंघी के दांत बहुत बारीक, छोटे तथा आधे से 1 इंच तक लंबे होते हैं।
- खुले दांतों वाली कंघी- खुली दांतों वाली कंघी के दांत डेढ़ इंच तक लंबे होते हैं इससे बाल बनाने से जल्दी सुलझ जाते हैं।
- टैंगल कंघी- टैंगल कंघी 2 से ढाई इंच लंबी होती है यह लंबे तथा घुंघराले वालों के लिये बहुत अच्छी रहती है।
- टेल कंघी- टेल कंघी का इस्तेमाल बालों को पीछे की ओर सेट करने के लिये किया जाता है। इसके हैण्डल के सिरे पर नोक होने के कारण यह बालों को अलग-अलग करने के काम में आता है। कंघी बालों में ऊपर से नीचे की ओर नहीं करनी चाहिए। पहले मोटे दांतों वाली कंघी से बालों को पहले सिरे से ऊपर की ओर सुलझाएं। इस प्रकार जब बाल सुलझ जाए तब बारीक दांतों वाली कंघी से बालों को ऊपर से नीचे की ओर संवारे।
ब्रश-
- बालों को स्टाइल देने वाले ब्रश- बालों को स्टाइल देने वाले ब्रश 2 से 4 इंच तक चौड़े होते हैं तथा इनके दांत साधारण नोंक वाले होते हैं।
- बालों को सीधा करने वाले ब्रश- कठोर दांतवाले यह ब्रश घुंघराले बालों को सीधा करने के काम मे आता है। गोल बालों को इस ब्रश से सीधा करते समय ड्रायर का इस्तेमाल भी साथ-साथ किया जा सकता है।
3. बालों को रोल करनेवाले ब्रश-
- आकार में गोल इस ब्रश से बालों को अन्दर या बाहर की ओर रोल किया जा सकता है। बालों को ब्रश पर लपेटकर ड्रायर से बालों को सुखाया जाता है।
- लंबे बालों के लिए चपटे ब्रश और छोटे बालों के लिए गोल ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए।