परिचय-
ब्लशर क्रीम, स्टिक और पाउडर के रूप में मिलता है। इसको गालों पर लगाने से गाल गुलाबी या हल्के लाल रंग के हो जाते हैं।
विधि-
ब्लशर लगाते समय चेहरे पर थोड़े से हंसी के भाव होने चाहिए। इसके बाद पाउडर ब्लशर को गालों के उभरे भाग पर नाक के पास से ले जाते हुए कनपटी तक ले जाते हुए लगाएं। ब्लशर पाउडर को चौड़े से ब्रश से लगाएं और क्रीम को उंगली पर लेकर हल्के-हल्के हाथों से लगाएं।
सावधानी-
जिन लोगों की त्वचा रूखी हों उन्हें क्रीमी ब्लशर लगाना चाहिए। तैलीय तथा साधारण त्वचा वालों को पाउडर ब्लशर का इस्तेमाल करना चाहिए। ब्लशर रात में गहरे और दिन में हल्के शेड का होना चाहिए।