परिचय-
विटामिन `पी´ की खोज तो हो चुकी है लेकिन अभी इसको चिकित्सा हेतु प्रयोग नहीं किया जा रहा है आशा की जाती है कि जल्दी ही यह विटामिन भी अन्य विटामिनों की भांति प्रचलन में आ जायेगा। लेकिन हमारे देश में अभी इसके इतनी जल्दी प्रचलन में आने की आशा नहीं है। विटामिन `एफ´ की भांति विटामिन `पी´ भी नींबू और संतरे में काफी पर्याप्त मात्रा में रहता है। इसका कार्य भी विटामिन-सी की ही भांति है। यह रक्तस्राव को रोकता है। इसके प्रचलन में आते ही रक्तस्राव सम्बंधी अनेक रोगों पर काबू पाया जा सकेगा। चिकित्सा विज्ञानियों ने विटामिन `एम´ का भी अविष्कार कर लिया है, लेकिन अभी यह भी विटामिन `पी´ की भांति ही प्रचलन में नहीं है।