JK healthworld logo icon with JK letters and red border

indianayurved.com

Makes You Healthy

Free for everyone — complete solutions and detailed information for all health-related issues are available

विटामिन बी7

 

विटामिन बी7 के महत्वपूर्ण तथ्य-

  • यह विटामिन प्रोटीन के पाचन में सहयोग की भूमिका अदा करता है।
  • इसकी कमी शरीर में हो जाने से पेलाग्रा रोग उत्पन्न हो जाता है।
  • इसकी कमी से रोगी अनिद्रा का शिकार हो जाता है।
  • यह कार्बोहाइड्रेटस के पाचन में सहयोगी होता है।
  • इस विटामिन की कमी से रोगी मानसिक बीमारियों का शिकार हो जाता है।
  • त्वचा पर खुश्की के लक्षण विटामिन बी7 की कमी से उत्पन्न होते हैं।
  • रोग की अवस्था में विटामिन बी7 की 50 मिलीग्राम से लेकर 104 मिलीग्राम तक प्रयोग किया जाता है।
  • विटामिन बी7 की अधिकता अथवा अधिक प्रयोग करने से त्वचा लाल हो जाती है तथा लाली वाले स्थान पर चुनचुनाहट प्रतीत होने लगती है।
  • विटामिन बी7 की कमी से पागलपन के दौरे पड़ने लगते हैं।
  • शरीर में खून की कमी विटामिन बी7 की कमी के परिणामस्वरूप होती है।
  • मुंह के कोणों के जख्म विटामिन बी7 की कमी से होते हैं।
  • विटामिन बी7 की कमी से शारीरिक, मानसिक दुर्बलता पैदा हो जाती है।
  • पतले दस्तों का एक कारण विटामिन बी7 की शरीर में कमी हो जाना माना जाता है।
  • विटामिन बी7 की कमी यदि दूर कर दी जाये तो शरीर में इसकी कमी से होने वाले रोग दूर हो जाते हैं।
  • विटामिन बी7 विटामिन बी-कॉम्पलेक्स का सातवां महत्वपूर्ण अंश है। जिसकी कमी से शरीर में अनेक विकार उत्पन्न हो जाते हैं।


Copyright All Right Reserved 2025, indianayurved