JK healthworld logo icon with JK letters and red border

indianayurved.com

Makes You Healthy

Free for everyone — complete solutions and detailed information for all health-related issues are available

विभिन्न आयु में सेक्स

13-14 साल की उम्र में सेक्स -

           वैसे देखा जाए तो 13-14 वर्ष की आयु में पुरुष में सेक्स करने की इच्छा होने लगती है। सेक्स की इच्छा होना एक ऐसी प्रक्रिया है जो धीरे-धीरे होती है और जब इसकी जिज्ञासा तथा रुचि बढ़ने लगती है तो मन में विचार आने लगता है कि लड़कियों की शरीर की बनावट कैसी होती है, सेक्स कैसे किया जाता है, लड़कियों के मन में सेक्स करने की इच्छा होती है या नहीं आदि।

15-16 साल की उम्र में सेक्स   -

           जब पुरुष 15 से 16 वर्ष की उम्र में पहुंचता है तो उसको सेक्स करने की इच्छा और भी तेज होने लगती है और मन में सेक्स क्रिया की कल्पना होने लगती है। इस समय में पुरुष को लड़कियों के साथ सेक्स करने की इच्छा इतनी तेज होने लगती है कि उसके मन में हर वक्त सेक्स, सेक्स, सेक्स लगा रहता है और इसके सिवा उसे कुछ भी नहीं सूझता। जब उसकी यह इच्छा पूरी नहीं होती है तो उत्तेजना के कारण से उसे स्वप्नदोष होने लगता है। बहुत से लड़के तो ऐसे भी होते हैं जो अपनी उत्तेजना को शांत करने के लिए हस्तमैथुन करने लगते हैं।

18 साल से ऊपर की उम्र में सेक्स   -

           जब पुरुष 18 वर्ष की उम्र को पार करता है तो उसकी सेक्स उत्तेजना बहुत तेज हो जाती है। इस उम्र में अक्सर पुरुष को अपने जननांगों में भरपूर उत्तेजना तथा उत्थान महसूस होने लगता है। मन में सेक्स से संबंधित कई प्रकार के विचार आते रहते हैं और जब कामोत्तेजक बात सुनते या कामुक दृश्य देखते तो तुरंत ही कामुक हो उठते हैं।

20 साल से ऊपर की उम्र में सेक्स   -

           जब पुरुष 20 वर्ष की उम्र में होता है तो वह सेक्स की पूर्ति के लिए किसी भी स्त्री या लड़की से सेक्स संबंध बनाने के लिए दोस्ती कर लेता है। बहुत से पुरुष तो ऐसे होते हैं कि वे हस्तमैथुन करने लगते हैं और इस कारण से हीनभावना का शिकार हो जाते हैं। इस वजह से उनकी पर्सनैलिटी और कैरियर पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। हम आपको यह बता देना चाहते हैं कि इस उम्र में अपनी सेहत के प्रति अधिक ध्यान देना चाहिए तभी तो आपकी बढ़ती उम्र के साथ सेक्स पॉवर बनी रह सकती है।

           वैसे देखा जाए तो इस उम्र के पुरुषों को कोई सेक्स समस्या नहीं उत्पन्न होती है लेकिन उनके मन में उत्पन्न भ्रम तथा धारणाओं के कारण से उन्हें शीघ्रपतन की समस्या हो सकती है। इसके अलावा भी उन्हें सेक्स से संबंधित चिंता तथा सेक्स रोग हो सकते हैं।

20 वर्ष की उम्र में होने वाले सेक्स से संबंधित रोग-

शीघ्रपतन- 20 साल की आयु में यह रोग अधिकतर पुरुषों को होते हुए देखा गया है। जब इस उम्र का पुरुष किसी से सेक्स संबंध बनाता है तो वह काफी घबराया हुआ रहता है। इस उम्र के बहुत से पुरुषों को तो सेक्स के बारे में ठीक से जानकारी भी नहीं रहती है और ऐसी स्थिति में जब उसमें काफी तेज कामोत्तेजना होती है तो वह अपने आप पर काबू नहीं रख पाता और शीघ्रपतन का रोगी हो जाता है।

           इस रोग से पीड़ित पुरुष को यह चाहिए कि बहुत उतावले होकर सेक्स क्रिया न करें और मन से सभी प्रकार का भय निकाल दें, अपने आप पर भरोसा रखे, खुद पर काबू रखे। ऐसा करने से शीघ्रपतन की समस्या दूर होने लगेगी।

सेक्स क्रिया संबंधी चिंता होना बहुत से पुरुषों को सेक्स क्रिया करते समय घबराहट होती है। ऐसा अधिकतर इसलिए होता है कि वह खुद तो इसके अनुभव से अंजान रहता है तथा वह दोस्तों द्वारा दी गई गलत जानकारी की वजह से और भी गलती कर बैठता है।

सेक्स क्रिया संबंधी चिंता को दूर करने के उपाए-  

  1.  इस उम्र के पुरुषों को चाहिए कि वे सेक्स क्रिया संबंधी चिंता को अपने मन से निकाल दे और फिर सेक्स संबंध बनाए।
  2. सेक्स क्रिया करते समय किसी भी प्रकार की जल्दबाजी न करें।
  3. सेक्स क्रिया करते समय जब आप स्त्री की योनि में लिंग को प्रवेश करके घर्षण करें तो स्ट्रोक जल्दी-जल्दी न लगाएं क्योंकि ऐसा करने से शीघ्रपतन हो सकता है।
  4. अपने मन में यह भाव लाए कि मैं अपनी पत्नी को पूरी तरह से संतुष्ट कर सकता हूं।

सेक्स रोग

           20 वर्ष की उम्र के युवक के शरीर में हार्मोनों के समुचित स्राव होता है जिस कारण से उनमें सेक्स के प्रति अधिक जोश तथा उत्तेजना होती है। ऐसे युवक अपनी उत्तेजना को शांत करने के लिए कहीं भी और किसी भी युवती से सेक्स संबंध बनाने की गलती कर बैठते हैं, जिस कारण से उन्हें कई प्रकार के सेक्स रोग हो जाते हैं। इसलिए कहीं भी और किसी भी या अंजान स्त्री से सेक्स संबंध न बनाए।

30 साल की उम्र में सेक्स

           इस आयु के पुरुषों को सेक्स से संबंधित कुछ शिकायतें होने लगती हैं। इन पुरुषों को यह रोग होने का अधिकतर कारण जिम्मेदारियां तथा तनाव होता है। वे यह सोचते हैं कि बच्चे बड़े होने लगे हैं, अब इनकी शादियां करनी चाहिए, उनके भविष्य की चिंता, रोजगार, पढ़ाई-लिखाई तथा काम का तनाव होने लगता है, इस प्रकार के कारणों से सेक्स करने की इच्छा में कमी आ जाती है तथा कमजोरी भी आ जाती है। इस अवस्था में ऐसी सोच को मन से निकाल देना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से वे अपनी पत्नी को तो नाराज करते ही हैं तथा अपनी वैवाहिक जीवन को भी बर्बादी की राह पर ला देते हैं। अतः अपनी इन सारी समस्याओं का ठीक प्रकार से हल करें।

30 साल की उम्र में सेक्स इच्छा का अभाव होना

           इस उम्र में बहुत से पुरुषों को सेक्स करने की इच्छा में कमी आ जाती है तथा तनाव आ जाता है। यदि किसी पुरुष को सेक्स करने की इच्छा कम हो तो उसे अपनी इस इच्छा को तेज करने का प्रयास करना चाहिए और सेक्स की ओर ध्यान देना चाहिए।

सेक्स इच्छा को बढ़ाने के लिए उपाए  

  • अगर नशीले पदार्थों का उपयोग करने के कारण से यह समस्या हो तो तुरंत ही नशीले पदार्थों का सेवन करना बंद कर देना चाहिए। इसके उपयोग करने से हो सकता है कि समस्या और भी गंभीर हो जाए।
  • इसके अलावा खानपान और दिनचर्या में सुधार करने का प्रयास करें। 
  • सेक्स इच्छा को बढ़ाने के लिए अपनी सेहत पर ध्यान दें तथा व्यायाम और मसाज करें और सेक्स क्रिया की जानकारी लें।
  • भरपूर नींद लें क्योंकि कभी-कभी ऐसा भी होता है कि ठीक प्रकार से नींद न आने के कारण से शरीर में कमजोरी आने लगती है और सेक्स के प्रति मन में गलत भावना आने लगती है।
  • यदि सेक्स करने की इच्छा न रहती है तो आपको अपने रक्तचाप, शुगर, कोलेस्ट्रॉल तथा हार्मोंन की जांच करवा लेनी चाहिए क्योंकि हो सकता है कि इस कारण से ही आपको सेक्स की इच्छा बिल्कुल न रहती हो।
  • यदि किसी प्रकार के सेक्स रोग या किसी अन्य रोग के कारण से सेक्स करने की इच्छा में कमी हो तो तुम्हें तुरंत ही किसी अनुभवी चिकित्सक से अपना इलाज करवाना चाहिए।
  • यदि आपको अपनी पत्नी के कारण से सेक्स करने की इच्छा कम हो तो आप अपने से ठीक प्रकार से बात करें कि आखिर बात करें कि किस कारण से तुम सेक्स करना नहीं चाहती हो। इस सब कारणों को ठीक प्रकार से हल करें।

30 साल की उम्र में प्रजनन क्षमता में कमी आना-

           इस उम्र के पुरुषों को अधिकतर प्रजनन क्षमता में कमी हो जाती है। यदि आप बच्चा चाहते हैं तो तीस साल के पहले प्लान बनाएं क्योंकि हार्मोंस बदलाव के कारण से आपके वीर्य में शुक्राणुओं की कमी हो सकती है। प्रजनन क्षमता की कमी से बचने के लिए वीर्य की जांच करवाएं। यदि कमी हो तो विशेषज्ञ से मिलकर उपचार करवाएं।

40 साल से ऊपर की उम्र में सेक्स   -

           इस उम्र के पुरुषों को सेक्स संबंधित कई प्रकार की बीमारियां होने लगती हैं। लिंग की संवेदनशीलता भी कम हो जाती है। इस कारण से उनके लिंग में उत्थान होना बंद हो जाता है। इस उम्र में और भी प्रकार की बीमारियां शरीर में दिखाई देने लगती हैं जो सेक्स शक्ति पर बहुत अधिक प्रभाव डालती हैं। जो लोग अपने सेहत पर ध्यान देते हैं वे इस उम्र में भी सेक्स क्रिया का आनन्द ले सकते हैं और अपनी पत्नी को चरम सुख दे सकते हैं।

40 साल से ऊपर की उम्र में लिंग में उत्थान न होना

           इस उम्र को लोगों में अधिकतर यह देखने को मिलता है कि उन्हें मानसिक रूप से कमजोरी, लिंग की नलियों में किसी प्रकार की परेशानी तथा औषधियों के दुष्प्रभाव के कारण से अपने लिंग में कमजोरी तथा उत्थान न रहने की शिकायत रहती है।

           लिंग की इस समस्या को दूर करने के लिए सबसे पहले पुरुष को अपने मानसिक स्थिति में सुधार करना चाहिए तथा नियमित रूप से सुबह के समय में घूमे, खानपान पर ध्यान दें और मन से चिंता व तनाव दूर कर देना चाहिए।

शरीर में हार्मोंन का ठीक प्रकार से स्राव न होना

     अधिकतर 40 वर्ष की आयु पार करने के बाद शरीर में टेस्टोरॉन हार्मोंन के स्तर में काफी कमी आ जाती है। जिस कारण से पुरुषों में सेक्स करने की इच्छा कम हो जाती है। इस समस्या को दूर करने के लिए पीड़ित रोगी को चाहिए कि वह किसी विशेष चिकित्सक से अपना इलाज करवाए।

शरीर में सेक्स संबंधित कमजोरी आना

           यदि शरीर में कोई रोग हो जाए तो उसका सबसे ज्यादा प्रभाव सेक्स शक्ति पर पड़ता है। इसलिए कहा जा सकता है कि किसी रोग के कारण से शरीर में सेक्स शक्ति की कमी हो चुकी है तो सबसे पहले उस रोग को ठीक करने का इलाज करवाना चाहिए। इसके बाद सेक्स कमजोरी का इलाज करना चाहिए। ऐसा करने से रोग ठीक होने के साथ-साथ सेक्स शक्ति में भी वृद्धि होने लगती है।

50 साल से ऊपर की उम्र में सेक्स   -

           बहुत से लोगों को यह भम्र हो जाता है कि 50 साल की उम्र के बाद शरीर में सेक्स शक्ति में कमी आ जाती है। लेकिन यह कहना बिल्कुल गलत है क्योंकि यदि इस उम्र के पुरुष अपने स्वास्थ्य पर ठीक प्रकार से देखभाल करते हैं तो वह सेक्स का आनन्द उसी प्रकार से ले सकते हैं, जिस प्रकार से एक युवा पुरुष सेक्स क्रिया का आनन्द लेता है। लेकिन देखा जाए तो इस उम्र में शरीर में काफी परिवर्तन होते हैं। जैसे- आंखों से न दिखाई देना, त्वचा मोटा हो जाना, हड्डियां कमजोर होना, मन की सोच में परिवर्तन होना आदि। इस उम्र में धमनियों की गांठें, जोड़ों में दर्द, प्रोस्टेट ग्रंथि का बढ़ जाना, हृदय रोग होना तथा मूत्र रोग हो जाना आदि समस्या होने लगती हैं।

सेक्स इच्छा में कमी होना-

           इस उम्र में बहुत से पुरुषों की सेक्स इच्छा में कमी होने लगती है। यह समस्या कई कारणों से हो सकती है जैसे- अधिक दवाइयों का प्रयोग करना, शरीर में रोगों का प्रभाव होना, मूत्रनली से संबंधित रोग होना, तनाव होना तथा मानसिक समस्या आदि।

           यदि इस प्रकार की समस्या हो जाए तो किसी विशेष चिकित्सक से सलाह लेकर अपना उपचार करवायें और उनके अनुसार ही दवाइयों का सेवन करें।

सेक्स इच्छा तेज हो जाना

           इस आयु में सेक्स इच्छा तेज होने की भी समस्या हो सकती है।  यह होने का सबसे मुख्य कारण प्रोस्टेट ग्रंथि का बढ़ जाना होता है।

           यदि ऐसी स्थिति हो जाए तो किसी विशेष चिकित्सक से सलाह लेकर उपचार करवायें क्योंकि यह समस्या अगर कुछ दिनों तक बनी रहेगी तो हो सकता है कि गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है।


Copyright All Right Reserved 2025, indianayurved