परिचय-
आजकल के आधुनिक युग में युवा वर्ग में अपनी खूबसूरती, शारीरिक मजबूती और व्यक्तित्व की देख-रेख के प्रति खासी जागरूकता आई है। औरत, आदमी, बच्चे, बूढ़े सभी हर उम्र और हर दौर में खूबसूरत दिखना चाहते हैं। यहां तक कि लोगों में अपने व्यक्तित्व के साथ-साथ अपने कपड़े, मेकअप और बालों के स्टाईल को लेकर भी काफी बदलाव आया है। आजकल बालों के एक से बढ़कर एक स्टाईल देखने को मिलते हैं जिनके अन्दर पारंपरिक बालों के स्टाइल से लेकर पश्चिमी स्टाइल तक शामिल है।
बालों को हर मौके, मौसम और मूड के हिसाब से संवारा जा सकता है। बालों के कुछ स्टाइल तो ऐसे हैं जिन्हे घर पर ही बड़ी आसानी से बनाया जा सकता है, लेकिन किसी खास मौके या अवसर के लिए उन्हे किसी विशेषज्ञ या मददगार की जरूरत होती है। अगर आपके अन्दर थोड़ी सी कल्पना शक्ति और बालों के बारे में जानकारी है तो आप खुद ही या किसी की मदद से अपने बालों को तरह-तरह के आकार दे सकती है। यूं तो बालों से जुड़ी कुछ न कुछ जानकारी हर महिला को होती है लेकिन कुछ ऐसी छोटी-छोटी बाते हैं जिनके बारे में ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है जैसे- बालों का आकार, लंबाई, प्रकृति, आपके चेहरे और शरीर की बनावट आदि बातों को ध्यान में रखकर ही बालों का स्टाइल बनाया जाता है।
बालों के स्टाइल को 2 भागों में बांटा गया है- एक रोजमर्रा के लिए और दूसरा किसी खास मौके या शादी-ब्याह के लिए। रोजाना के लिए तो महिलाएं ज्यादातर बड़े बालों में चोटी, जूड़ा, खुले बाल आदि रखती है। अगर आपके बाल बड़े हैं तो आप साधारण सी चोटी, जूड़ा, जिसमें फ्रेंच नॉट, सिंपल नॉट, शेप नॉट, बंगाली नॉट, रिवर्स नॉट या उल्टी नॉट बना सकती है। फ्रेंच चोटी भी बनाई जा सकती है। छोटे बालों के लिए आप बाल धोकर सुखाते समय हेयर ड्रायर से इन्हे टर्न या आउट टर्न दे सकती है। आप कंधे तक के बालों को आगे से क्लिप करके पीछे से पोनीटेल बना सकती हैं। अगर आपका चेहरा पतला और लंबा है तो चेहरे में बदलाव के लिए आप बीच में से मांग निकालकर बालों को सामने से हल्का उठा सकती हैं। बीच की मांग पतले चेहरे को चौड़ाई प्रदान करती है।
किसी खास अवसर के लिए लंबे बालों का आप जूड़ा या चोटी कुछ भी बना सकती है। पार्टी हेयर स्टाइल ज्यादातर रोलर्स या कलर्स (बालों को घुंघराला बनाने के लिए) की मदद से तैयार किए जाते हैं।
रोलर्स का इस्तेमाल छोटे या लंबे, खुले या बंधे, हर तरह के विन्यास में किया जा सकता है। कर्ल रोलर्स आसानी से बाजार में उपलब्ध है। पार्टी हेयर स्टाइल में भी शेल्फवाला जूड़ा बना सकती है। इन शेल्फ के बीच में इनविजिबल (दिखाई ना देनेवाली) क्लिप की मदद से फूलों की कलियां लगाई जा सकती है। ये क्लिप आसानी से बाजार में मिल जाते हैं। अगर आपके बाल लंबे हैं तो आप बाल धोकर ढीली-ढाली चोटी बना लें और उसमें फूलों की वेणी लगा लें। इससे आप भीड़ में अलग नजर आएगी।
अच्छे और खूबसूरत बालों के स्टाइल के लिये सिर्फ जानकारी होना ही जरूरी नहीं होता है बल्कि इसके लिए जरूरी होते हैं स्वस्थ और खूबसूरत बाल। अगर आपके बालों में कुदरती चमक, खूबसूरती और जान नहीं है तो अच्छे से अच्छा बालों को स्टाइल भी बेजान लगने लगता है। इसके लिए बालों की सही से देखभाल करना जरूरी है। सप्ताह में 1-2 बार बालों की मालिश करना जरूरी होता है। तेलीय बालों के लिए किसी अच्छे हेयर टॉनिक तथा रूखें और सामान्य बालों में तेल से मालिश की जा सकती है। इसके साथ ही सप्ताह में 2-3 बार बालों को धोना जरूरी है क्योंकि गंदे बालों के टूटने और झड़ने का खतरा बना रहता है। बालों को धोने के साथ-साथ इनकी कण्डीशनिंग करना भी जरूरी होता है। रूखें बालों के लिए क्रीमी कण्डीशनर का इस्तेमाल किया जा सकता है। तेलीय बालों में आधा नींबू लगाने से वे खिले-खिले से नजर आते हैं।
बाल हमारे शरीर का एक बहुत ही जरूरी हिस्सा है जिसके बिना किसी भी व्यक्ति की खूबसूरती बेकार है खासकर महिलाओं के लिए तो ये कुदरत का दिया हुआ बहुत ही खूबसूरत वरदान है। अगर बालों को चेहरे की बनावट या उम्र के अनुसार कटवाया या सैट करवाया जाये तो किसी की भी खूबसूरती दुगनी हो जाती है। इन्ही कारणों से बालों की कटिंग करना बहुत से लोगों का कैरियर बन चुका है। बालों की कटिंग का हुनर बढ़ाने के लिये मेहनत और प्रतिभा का बहुत हाथ रहता है और इसी हुनर की वजह से किसी भी हेयर डिजाइनर और हेयर स्टाइलिस्ट का नाम एक शहर से दूसरे शहर तक फैल जाता है। कुछ लोगों को लगता है कि जितने बड़े सैलून में जाएंगे उतने ही अच्छे बालों की कटिंग होगी पर यह बात गलत है। असली बात तो यह है कि सैलून का काम उसके अच्छे कटिंग करने वाले हेयर स्पेशलिस्ट पर निर्भर करता है। कभी-कभी ऐसा होता है कि बड़े सैलून में भी बालों की अच्छी कटिंग नहीं होती और कभी-कभी ऐसा होता है कि एक गली में खोखा लगाकर कटिंग करने वाला भी बहुत अच्छे बाल काट देता है।
बालों को बढ़ाना या सैट करवाना तो अपनी पसन्द के हिसाब से होता है लेकिन आपके शरीर या चेहरे पर कौन सा स्टाइल अच्छा लगता है या उस समय कौन सा बालों का फैशन चल रहा है इस बारे में आप हेयर स्टाइलिस्ट या हेयर कटर से भी पूछ सकते हैं।
बहुत सी महिलाएं लापरवाही या समय न मिलने के कारण अपने बालों की तरफ ध्यान नहीं देती है जिसके कारण उनके बाल खराब हो जाते हैं। अगर थोड़ा सा समय निकालकर बालों को थोड़ा सा कटवाकर या छंटवाकर सही तरीके से बना लिया जाए या मौजूदा स्टाइल को थोड़ा सा बदलकर जैसे बालों को पीछे से तथा दोनों तरफ से थोड़ा सा पतला करते हुए छांट लिया जाए। लेकिन एक बात और है कि आपके बालों की बनावट और आपकी जीवनशैली आपके बालों के स्टाइल के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है जैसे अगर आप नौकरी करती है जिसकी वजह से आपको अपने बाल धोने और सुखाने का पूरा समय नहीं दे पाती तो ऐसे में छोटे बॉबकट बाल आपके लिये बहुत सही रहेंगे। पर ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपके चेहरे की बनावट के आधार पर बॉब कट या छोटे बाल कितने सही लगते हैं। ऐसे ही बाल कटवाने से पहले आपका जो पहले का स्टाइल है उसके बारे में अच्छी तरह सोच-विचार करके या बालों की कटिंग करने वाले से अच्छी तरह राय ले लेनी चाहिए ताकि बाद मे आपको बुरा न लगे।
अनचाहे बाल-
किसी भी स्त्री के लंबे और घने बाल किसी का भी ध्यान अपनी ओर खींच सकते हैं। अगर किसी के बाल रूखे, उलझे, टूटते हुए, हल्के और बेजान होते है तो उनको देखकर दूसरों को तो बुरा लगता है परन्तु खुद को भी शर्म सी महसूस होती है। हर कोई ये चाहता है कि उसके बाल घने, काले और लंबे दिखाई दें परन्तु अगर माथे, भौंह, ठोड़ी, होठ के ऊपर बाल हो तो वे चेहरे को बदसूरत बना देते हैं। इनको इसी कारण से इन्हे अनचाहे बाल कहते हैं। कुछ बाल तो त्वचा के रंग से मेल खाते हैं जिसकी वजह से ये दूर से दिखाई नहीं देते परन्तु कुछ स्त्रियों के बाल बड़े-बड़े और काले रंग के होते है जो दूर से भी नजर आ जाते हैं। इससे चेहरे और हाथ-पैरों की खूबसूरती बदसूरती में बदल जाती हैं।
आपकी पर्सनेलटी के हिसाब से आपके बाल-
किसी भी व्यक्ति के सुन्दर, चमकते और लहराते बालों को देखकर हर किसी को ये लगता है कि काश ऐसे ही बाल हमारे भी हो और महिलाओं की तो बात ही दूसरी है उनमें तो वैसे ही अपनी खूबसूरती के लिये बहुत क्रेज होता है और बालों के लिये कुछ ज्यादा ही क्योंकि हर स्त्री की खूबसूरती का पता सबसे पहले उसके बालों से ही पता चलता है। वैसे भी पिछले कुछ समय से बालों के प्रति स्त्रियां कुछ ज्यादा ही सचेत हुई है पर बालों को सुन्दर बनाने के कुछ तरीके होते हैं। बालों को सही तरीके से सुन्दर और संवारा तभी जा सकता है जब आपको पता हो कि आपके बाल किस किस्म के है और आपका व्यक्तित्व कैसा है क्योंकि हर व्यक्ति के चेहरे की बनावट अलग-अलग तरह की होती है। अगर आपको पता नहीं है कि कैसे बाल बनाने हैं या ये सोचकर बाल बना लिये कि चलो ऐसे ही बाल सही लग रहे हैं तो इससे आपके चेहरे की रोनक खत्म भी हो सकती है जबकि अगर आपने सही तरीके से बाल बनाये हैं तो वे आपके चेहरे की खूबसूरती को दुगना कर देते हैं। इसलिये बालों का कोई भी स्टाइल बनाने से पहले ये पता होना जरूरी है कि आपके चेहरे का सही आकार क्या है। अगर चेहरे का सही आकार पता करना है तो अपने बालों को चेहरे से हटाकर पीछे की ओर बांध लीजिए और शीशे में अपना चेहरा देखिए कि वह गोल, बड़ा, लंबा, चौकोर, अण्डाकार किस आकार का है फिर देखिये कि आपको बालों का कौन सा स्टाईल बनवाना है।
चेहरे के अनुसार हेयर स्टाईल-
1. गोल चेहरा-
- गोल चेहरे पर ज्यादातर बालों के सारे स्टाईल चल जाते हैं पर फिर भी ब्वॉय कट नहीं रखने चाहिए। आप अगर कंधे तक कटे बाल रखेंगी या सीधी मांग निकालेगी तो ये आपके चेहरे पर ज्यादा अच्छे लगेंगे।
- चौड़े माथे पर बालों को आगे की ओर आने देना चाहिए और छोटे माथे पर बालों को माथे के ऊपर से उठाकर बनाएं। आप अपने बालों को घुंघराला भी बना सकती है।
- जो महिलाएं लंबे बाल रखना चाहती हैं वे बालों को माथे से उठाकर पीछे की ओर चोटी बनाएं। अगर 1-2 लटें गर्दन तक आने देंगी तो आपकी खूबसूरती में और बढ़ोतरी हो जाएगी।
2. अण्डाकार चेहरा-
अण्डाकार चेहरे पर भी बालों के सारे स्टाईल अच्छे लगते हैं पर फिर भी बालों को खुला छोड़कर या चोटी बनाकर भी आप बहुत खूबसूरत लग सकती है।
3. आयताकार चेहरा-
आयताकार चेहरे वाले लोगों को बालों को कसकर नहीं बांधना चाहिए। अपने बालों को माथे पर आगे की ओर डालें और कानों की तरफ से बाल फैलें हो या बालों की लटें गालों पर पड़ रही हों।
4. चौकोर चेहरा-
चौकोर चेहरे वालों को बालों को इस तरह बनाना चाहिए कि उनका चेहरा छोटा लगे। उन्हें घुंघराले बाल बनाने चाहिए। बालों को ढीला-ढाला गूंथे और बाल चेहरे पर गिरते हों तो ऐसे बालों में फ्रिज कटिंग या फैदर कटिंग बहुत अच्छी लगती है।
5. लंबा चेहरा-
-
- अगर आप लंबे बाल रखना चाहती है तो माथे पर से 2-3 लटें लेकर पीछे की ओर बांध लें।
- अगर फिशबीन चोटी (खजूरी चोटी) बनाएंगी तो चेहरा और ज्यादा सुन्दर लगेगा।
6. त्रिकोण चेहरा-
त्रिकोण चेहरे पर बीच की मांग नहीं निकालनी चाहिए। बालों को कंधे तक आने दे जिससे ठोड़ी के आसपास फैले बालों से ठोड़ी छोटी लगेगी।
खूबसूरत बाल चेहरे की सुन्दरता को ओर बढ़ा देते हैं-
किसी भी महिला के व्यक्तित्व को खूबसूरत बनाने मे बालों का बहुत ही खास योगदान है। हर स्त्री, चाहे वो बालों को लंबा रखें या कटिंग करवाकर, अगर अपने बालों की सही तरह से देखभाल करें तो उसके बाल किसी के भी दिल को लुभा सकते हैं। अपने बालों को संभालने से पहले यह जान लेना चाहिए कि हमारे बाल कैसे हैं। बालों को 3 भागों मे बांटा गया हैं- रूखे बाल, तैलीय बाल और सामान्य बाल।
सुन्दरता को बढ़ाने के लिए बालों की कटिंग तथा सैंटिंग-
बालों की कटिंग करने के चार मुख्य तरीके है- रेजन-टैपर, लेअर्ड, एंगल्ड और ब्लण्ड। परन्तु जिन लोगों के बाल खास तरह के होते हैं उनकी कटिंग भी खास ही तरह की समझी जाती है।
बालों की कटिंग या सैंटिंग वैसे तो अपनी-अपनी पसन्द के हिसाब से की जाती है पर आपकी शरीर की बनावट या जीवनशैली के मुताबिक हेयर कटर या हेयर स्टाइलिस्ट भी अच्छी सलाह दे सकते हैं कि आपके बालों की कटिंग सा स्टाइल कैसा होना चाहिए।
क्लासिक हेयर कट्स-
- सारे बाल एक ही लंबाई में पीछे से छोटे और आगे से हल्के से लंबे होते हैं। आप अपनी इच्छानुसार ठोड़ी से आगे तक की लंबाई में बाल कटवा सकती है।
- एक ही लंबाई में सारे बाल पीछे से थोडे से लंबे और सामने से तिरछे और जरा से बड़े होते हैं। आप अपनी ठोड़ी की लंबाई से लगभग 5 सेंटीमीटर और गर्दन की लंबाई तक बालों को तिरछा कटवाएं।
- एक बराबर लंबाई के बाल और चारों तरफ से गोलाकार यह काफी बढ़िया कटिंग मानी जाती है। इसमें ठोड़ी से 5 सेंटीमीटर नीचे से कटिंग की जाती है परन्तु इस कट को लंबा और छोटा भी किया जा सकता है।
- एक बराबर लंबाई के सीधे लहराते हुए बाल, जो सामने की तरफ से त्रिकोण और पीछे लंबे, सामने की ओर थोड़े से लंबे और पीछे से छोटे या चारो तरफ से सीधे काटे जाते हैं।
- छोटे बाल, जो बराबरी लंबाई में हों और सामने से त्रिकोण ओर पीछे से गर्दन तक टेप्ड के जैसे ही झूलता हुआ रूप लिए हो।
- घुंघराले या अंगूठीदार बाल, जो कंधे के ऊपर तक की लंबाई में या उससे भी काफी छोटे काटे जाते हैं। ऐसे बाल चारों तरफ से परतों में काटे जाते हैं।
- बहुत छोटे, सीधे या लहराते हुए बालों को चारों तरफ से लगभग 4 सेंटीमीटर तक परतों में काटा जाता है। ऐसे बाल देखने में बिल्कुल फसल के जैसे लगते हैं।
- लंबे लहराते हुए बालों को चारों तरफ से लंबे त्रिकोणीय रूप में काटा जाता है और ड्राई किया जाता है। सामने और ऊपर के भाग के बाल दूसरे भागों की तुलना में छोटे काटे जाते हैं।
- कान के नीचे एक सेंटीमीटर बाल सिर के चारों तरफ त्रिकोण रूप मे काटे जाते हैं। इस कटिंग में चारों तरफ ब्लण्ड कट रखते हुए पीछे से थोड़े लंबे रखे जाते हैं।
1. रेजर-टैपर कट्स-
बालों की कटिंग करने के लिए रेजर के साथ ही कैंची का इस्तेमाल भी सदियों पहले से ही बहुत मशहूर तरीका था, लेकिन बालों के आखिरी छोर को दोमुंहे होने के पीछे इसको ही दोषी समझा जाता है। असल में रेजर कट्स से बालों का आखिरी सिरा इतना ज्यादा पतला हो जाता था कि बाल अक्सर बहुत तेजी से विखण्डित होने लगते थे।
2. लेअर्ड और एंगल्ड कट्स-
लेअर्ड और एंगल्ड कट्स का तरीका आजकल के समय में बहुत ही ज्यादा मशहूर तरीका है। इस तरह की कटिंग में कुछ सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है जिसे बहुत ही कम लोग जानते हैं। निम्न स्थितियों में लेअर्ड और एंगल्ड कट्स से परहेज रखने या थोड़ी सावधानी रखने की जरूरत है।
सीधे बालों (स्ट्रेट फाइन हेयर) में कभी भी लेयर्ड कट्स का तरीका नहीं अपनाना चाहिए, क्योंकि इससे आपके कीमती बाल काफी मात्रा में निकल जाते हैं। पर ज्यादातर महिलाएं इसको उल्टा ही समझती है। बालों के अनावश्यक तनाव यानी टीजिंग और स्प्रेइंग ये 2 पुराने और अस्वास्थ्यकर तरीके सीधे और सुन्दर बालों की कटिंग के लिए अपनाना ठीक नहीं है। पर इसका एक अपवाद भी है। अगर आपके सीधे बाल शरीर के बीच के भाग तक लहराते हों तो आप लेअर्ड कट्स के तरीके से भी बाल कटवा सकती हैं। इससे आपके बाल न सिर्फ मोटे, बल्कि बालों के फूले-फूले तथा अंगूठी के छल्ले जैसे लटों के लहराने का भ्रम महसूस होता है। इसलिए सीधे और फाइन बालों के लिए सबसे अच्छा और प्राकृतिक तरीका बराबर लंबाई में चारों तरफ से बाल कटवाना या बालों की कोमलता और नाजुकपन के लिए सामने से त्रिकोणीय कटिंग करना है। बालों को कितना भी लंबा रखें यह आपकें शरीर और चेहरे की बनावट पर निर्भर करता है।
घुंघराते बाल चाहे प्राकृतिक हो या पर्मिंग किए, उन्हें काटने के लिए लेअर्ड या एंगल्ड कट्स का तरीका अपनाया जाता है। खासकर के तब जब आपके बाल पूरी तरह से बढ़े हुए और लंबे हों।
3. ब्लण्ड कट्स-
ब्लण्ड कट्स में बाल चारों ओर से किसी लेयरिंग या टेपरिंग के बिना बराबर लंबाई मे काटे जाते हैं। मोटे, घुंघराले या सीधे हर तरह के बालों में ब्लण्ड कट्स सही रहता है। इस तरीके से काटने पर बाल काबू में रहते हैं।
इनके अलावा और भी हेयर कट्स है जैसे-
- असमान कट्स- इस तरह की कटिंग में बाल पूरी तरह संतुलित नहीं काटे जाते, बल्कि एक तरफ से लंबे और भारी छोड़ दिये जाते हैं।
- ब्लॉक कट्स- इसमें ईंट की तरह असर पैदा करते हुए कटिंग की जाती है।
- बॉब कट्स- बॉब कट्स ब्लण्ड कट्स का ही दूसरा रूप है।
- क्लिपर कट्स- क्लिपर कट्स में खोपड़ी के बिल्कुल पास छिपाकर क्लिपर्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे बालों के ऊपर का हिस्सा लंबा और नीचे का हिस्सा छोटा होता है।
- शैग कट्स- शैग कट्स में चेहरे के चारों तरफ से मुलायम और पतली सतहों को काट दिया जाता है और बेस लाइन की तरफ बालों को लंबा छोड़ दिया जाता है।
- टेक्सचन कट्स- इस कटिंग में बालों को उसकी जड़ों में बुनाई के जैसे ही कैंची घुमाते हुए अलग-अलग भागों में काटा जाता है। इस तरीके से बालों की जड़ों में गति पैदा होती है। साथ ही बाल पतले और हल्के दिखाई पड़ते हैं।
- ग्रेजुएटेड कट्स- ये लेअर्ड कट्स का ही दूसरा रूप है, इसमें फर्क सिर्फ इतना ही है कि इसमें बालों के कोणों को गोलाकार रूप न देकर नुकीला घुमावदार बनाते हुए गोलाकार रूप दिया जाता है।
- अण्डर कट्स- ये कटिंग ग्रेजुएटेड कटिंग की ही तरह होती है। मगर कुछ मामलों में इसमें बालों के ऊपर का भाग लंबा और नीचे का भाग छोटा छोड़ दिया जाता है यानी इस कटिंग में बालों की 2 परत बनाई जाती है।
- प्वाइंट कट्स- इस तरह की कटिंग में बालों को पतला रूप देने के लिए कैंची के छोर से बाल काटे जाते हैं।
हेयर कटिंग कैलेण्डर-
- छोटे बालों को हर 6 हफ्ते के बाद कटवाना चाहिए।
- कंधे के ऊपर तक के बाल हर 8 से 10 सप्ताह के बाद कटवाने चाहिए।
कंधे तक के बाल-
हर 10 से 12 सप्ताह पर या इसके बाद भी जब बालों के आखिरी सिरे के बाल दोमुहे न दिखाई देने लगे।
कभी-कभी बालों की कटिंग करवाने में थोड़ा बहुत बदलाव किया जा सकता है जैसे गर्मी के दिनों में बाल तेजी से बढ़ने लगते है या बुखार या दूसरी बीमारियों में शरीर से ज्यादा गर्मी निकलने की हालत में बाल बढ़ने की गति तेज हो जाती है।
बालों को कटवाने के समय में तब भी बदलाव किया जा सकता है जब आपके बालों की लंबाई चाहे जो भी हो मगर बालों के आखिरी सिरे दोमुहे होने लगे। ऐसे में एक अच्छी कटिंग की जरूरत होती है। इस कटिंग में बालों के दोमुहे वाले सिरे से थोड़ा सा ऊपर 1 सेंटीमीटर से ज्यादा हिस्सों में चारों तरफ से कटवा लेना जरूरी हो जाता है। अगर आप इसे अनदेखा करते है तो आपके दोमुंहे बाल ऊपर की ओर बढ़ते-बढ़ते हुए पूरे बालों को अपना शिकार बना लेते हैं जिससे बाल खराब हो जाते हैं और उनकी बढ़ने की गति कम हो जाती है। जैसे ही बाल दोमुंहे होना शुरू हो जाते हैं तो उन्हें ध्यान से कटवा लेना चाहिए।
बालों की कटिंग के दौरान आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अगर आपके बाल कंधे तक की लंबाई के है तो सूखे हुए बाल की लंबाई भीगे हुए बालों की तुलना में कम हो जाती है। दूसरी तरफ घुंघराले बाल जब गीले हों तो वे कम ही लंबे नजर आते हैं। लेकिन जब इन्हे ब्लो ड्राई किया जाता है तो ब्रश से खींचे जाने के कारण बाल गीली हालत में ज्यादा लंबे दिखते हैं। हालांकि प्राकृतिक रूप से घुंघराले बाल सूखने के बाद छोटे ही लगते हैं।
बालों को सेट करवाना या कटवाना मौसम या जलवायु के ऊपर भी निर्भर करता है जैसे- गर्मी के मौसम में महिलाएं लंबे बाल रखना पसन्द करती है। क्योंकि इस मौसम में बाल सुखाने में आसानी तो होती ही है, साथ-साथ हल्के कपड़ों पर पिन किए हुए लंबे बाल रखना ज्यादा अच्छे लगते हैं। सर्दियों के मौसम मे स्वेटर, गर्म कोट, गर्दन तक ढके रहने वाले कपड़े तथा स्कार्फ आदि पहनने के कारण छोटे बाल ज्यादा अच्छे लगते हैं। सर्दी के मौसम में दिन छोटे होने के कारण महिलाएं बालों की देखभाल पर पूरी तरह ध्यान नहीं दे पाती।
इनमें से अपनी पसन्द का बालों का स्टाइल चुनें-
आजकल के मार्डन युग में सभी खूबसूरत दिखने की दौड मे भाग रहे हैं। चाहे वो खूबसूरत चेहरा हो, अच्छा फिगर हो या सुन्दर बाल हों। इनके लिए उन्हे चाहे कुछ भी करना पड़े वे करते हैं। ऐसे ही अगर कोई महिला बहुत अच्छे कपड़े पहनकर, बढ़िया सा मेकअप करके जा रही हो ओर उसके साथ में उसके पास खूबसूरत बालों का स्टाइल भी हो तो बात ही क्या है। यहां हम आपको बालों के अलग-अलग स्टाइल दिखा रहें है इनमे से आप कभी भी ओर किसी भी समय चुनकर बालों का स्टाइल बनवा सकती है।
1- बालों के अलग-अलग स्टाइल -
- सिर के बीच से बालों को 2 भागों में बांट लें तथा नीचे तक सीधा कर लें।
- अब सीधे हुए इन बालों के बीच मे से 1 लट लेकर 3 हिस्से कर लें और चोटी बना लें।
- बालों की लट के अन्त में पंहुचने पर रबर बैण्ड बांधे तथा यही प्रक्रिया बालों के दूसरी ओर अपनाएं।
- फिर दोनों लटों को बाधं लें तथा पिन या क्लिप लगाकर बालों को सुन्दरता प्रदान करें।
- अन्त मे इस तरह के बालों के स्टाइल मे आप बहुत सुन्दर लगेंगी।
- सबसे पहले बालों को शैंपू से धो लें और रोलर्स को गर्म कर लें।
- फिर बालों की लटों को रोल कर लें। छोटे और उससे बड़े आकार के रोलर सामने तथा साइडों मे लगाएं और बड़े रोलर सिर के बीच में।
- बालों में रोलर लगाने के बाद बालों को स्टाइल देने वाला स्प्रे लगाएं। जब रोलर पूरी तरह से ठण्डे हो जाए तो उन्हे बड़ी ही सावधानी से निकाल लें।
- सबसे अन्त में आप इस तरह के बालों का स्टाइल पाएंगे।
2- बालों के अलग-अलग स्टाइल-
- सबसे पहले बालों को सात भागों मे बांट लें।
- फिर दाईं ओर से शुरू करके पहली लट को क्रॉस करके मिलाएं।
- अब तीसरी लट को पहली क्रॉस की हुई लट से जोड़ें।
- अब यह प्रक्रिया बाई ओर दोहराएं। दोनों की ओर जो पहली लट थी अब वह तीसरी होगी।
- दाईं ओर की तीसरी लट को बीचवाली लट के ऊपर लाएं।
- दाईं ओर की पहली लट को दूसरी लट के ऊपर से लाते हुए बीचवाली लट के नीचे रखें।
- यह प्रक्रिया बाई ओर दोहराएं और सुविधा के अनुसार क्लिप लगाएं।
3- बालों के अलग-अलग स्टाइल -
- सबसे पहले बालों मे शैंपू कर लें। फिर बालों को सेट करने वाला लोशन लगाकर बालों की जड़ से ऊपर की ओर कंघी करें। इसके बाद बालों की एक लट ऊपर की ओर निकाल लें।
- फिर जो लट निकाली थी उसका छल्ला सा बना लें।
- इसके बाद बालों में क्लिप लगा लें।
- बाकी बालों को कर्ल (घुंघराला) कर लें।
- अन्त में आपका लुक दिखने में कुछ ऐसा होगा।
4- बालों के अलग-अलग स्टाइल-
- सबसे पहले बालों को शैंपू कर लें और उनमें बालों को स्टाइल देने वाला स्प्रे लगाएं।
- इसके बाद सिर के बीच से बालों को उठाते हुए ऊपर की ओर कंघी करें और उलझे हुए बालों को सुलझाएं।
- फिर बालों के ऊपर का किनारा रोलर में लपेंटे और दबाव रखते हुए नीचे की ओर रोल कर लें।
- बाकी बचे हुए बालों को भी इसी तरह रोल करें, पर यह ध्यान रखें कि हर बार बाल एक ही तरह ही रोल हो।
- आखिरी में इस तरह के बालों के स्टाइल में आप बहुत ही सुन्दर दिखाई देंगी।
5- बालों के अलग-अलग स्टाइल-
- पहले बालों को जड़ से लेकर बाहर के किनारे तक बालों को स्टाइल देने वाले स्प्रे से गीला कर लें।
- फिर बालों की लट को ऊपर उठाकर फैब्रिक रोलर में लपेटते हुए नीचे की ओर लाएं।
- जब तक रोलर बालों की जड़ तक ना पहुंच जाएं, ऐसे ही रोल करते जाएं।
- बालों मे पकड़ बनाए रखने के लिए रोलर के दोनों सिरों को बीच की ओर मोड़े।
- अब बालों को अपने आप ही सूखने दें।
- बालों को सूखने के बाद रोलर के दोनों किनारे खोल दें।
- सारे रोलर हटाने के बाद आपके बाल घुंघराले हो जाएंगे।
- एक बार में एक लट में उंगली चलाते हुए बालों को सही आकार दें।
- आखिरी में आपके बाल इस तरह के हो जाएंगे।
6- बालों के अलग-अलग स्टाइल-
- अपने कान के थोड़े से ऊपर बालों की लट लें लें तथा उसे 2 बराबर भागों में बांटकर नीचे की ओर अन्त तक गूंथ लें।
- अब गुंथी हुई लट को क्लिप कर ले तथा दूसरी ओर भी यहीं प्रक्रिया अपनाएं।
- फिर लटों के दोनों सिरों को जोड़ते हुए चोटी बनाएं।
- आखिरी में इस तरह की चोटी मे आप बहुत आकर्षक लगेगी।
7- बालों के अलग-अलग स्टाइल-
- बालों को पीछे की ओर खींचते हुए हेयर बैण्ड लगा लें ओर पोनीटेल बना लें।
- पोनीटेल में से एक लट को अलग निकाल लें।
- फिर इस लट के किनारे को पकड़ते हुए उंगली में फंसाकर जब तक घुमाते रहें जब तक कि इसमें बल न पड़ जाए।
- इस बलखाती हुई लट को लूप बनाते हुए बालों में लगाने वाली पिन की मदद से व्यवस्थित रूप दें।
- अन्त में इस तरह के बालों के स्टाइल में आप बहुत सुन्दर नजर आएंगी।
8- बालों के अलग-अलग स्टाइल-
- बालों को आगे से पकडकर ऊपर की ओर उठा लें तथा उनमे क्लिप लगा लें और बालों के बीच में पिन की मदद से डोरी लगा लें।
- सिर के आगे के बालों को 3 भागों में बांटकर गूंथ लें।
- इसके बाद जब डोरी बिल्कुल चोटी के ऊपर पहुंच जाए तो उसे बालों के साथ ही गूंथ लें और फिर नीचे की ओर ले आएं।
- फिर ऐसे ही चोटी की दोनों तरफ ओर 2-2 पतली सी चोटियां बना लें और उनमें डोरी बांध दें।
- आखिरी में इस तरह के खूबसूरत बालों के स्टाइल में आपकी खूबसूरती ओर भी बढ़ जाएगी।
9- बालों के अलग-अलग स्टाइल-
- सबसे पहले अपने सिर के आधे बालों को अलग छोड़ते हुए पोनीटेल बना लें।
- फिर पोनीटेल पर बड़ा और ढीला सा हेयर बैण्ड लगा लें।
- इसके बाद पोनीटेल में से लगभग 1 तिहाई बाल लेकर हेयर बैण्ड के चारो ओर लपेटकर पिन लगा लें और बाकी बचे हुए बालों से भी ऐसा ही करें।
- आखिरी में पोनीटेल से अलग छोड़े हुए बालों की चोटी बना लें तथा जूड़े के चारों ओर लपेटे तथा चोटी के सिरे को हेयर बैण्ड के साथ बांध लें।
- अन्त में आप इस तरह के बालों के स्टाइल में नजर आएंगी।
10- बालों के अलग-अलग स्टाइल-
- सबसे पहले हाथों मे जैल लेकर बालों की जड़ों से बाहर की ओर लगाएं।
- इसके बाद कंघी, ब्रश या उंगलियों से जैल को पूरे बालों में अच्छी तरह फैला लें।
- फिर चौड़े दांतों वाली कंघी लेकर बालों को सुलझा लें।
- अन्त में बारीक कंघी से बालों के आगे से पफ बनाते हुए मनचाहा आकार दें।
- अब पेश है आपके खूबसूरत बालों का खूबसूरत स्टाइल।
11- बालों के अलग-अलग स्टाइल-
- अपने सिर के थोड़े से बालों को छोड़ते हुए नीचे की ओर पोनीटेल बना लें।
- फिर छूटे हुए बालों को 3 भागों में बांटकर चोटी बना लें।
- इसके बाद चोटी को पकड़कर पोनीटेल के हेयर बैण्ड के ऊपर से घुमा लें।
- आखिरी में बालों को ग्रिप लगाकर बांध दें।
- अब पेश है आपके बालों का एक सुन्दर ओर बेहतर स्टाइल।
सावधानी-
अगर आपके लहराते हुए हल्के बाल अचानक भारी से हो जाए और उछलना बन्द कर दें या उन्हे बनाने में परेशानी होने लगे तो ऐसे मे बालों के ज्यादा लंबे होने का इन्तजार न करें। काफी मामलों में महिलाएं समय न मिलने के कारण या आलसपन के कारण समय पर बालों की कटिंग नहीं करवाती जिसके कारण उनके बालों में कोई न कोई परेशानी पैदा हो जाती है। ये भी हो सकता है कि वर्तमान समय में आपने अपने बालों को जो स्टाइल बनवा रखा हो उसी में बस थोड़ी सी काट-छांट करके अच्छी तरह सेट करवा लिया जाए या इस स्टाइल में थोड़ा सा बदलाव जैसे बालों को पीछे से तथा दोनों तरफ से थोड़ा पतला करते हुए छांट दिया जाए या मौजूदा स्टाइल को पूरी तरह से बदल दिया जाए। पर एक बात ओर भी मानने वाली है कि आपके बालों की बनावट और आपकी जीवनशैली आपके बालों के स्टाइल के लिए कितनी खास भूमिका निभाती है। जैसे कि अगर आप नौकरी करती है जिसके कारण आपके पास अपने बालों को धोने, सुखाने का पूरी तरह से समय नहीं मिल पाता तो इसमे मे छोटे बॉबकट बालों का स्टाइल आपके लिए सबसे अच्छा होगा लेकिन ये भी इस बात पर निर्भर करता है कि आपके चेहरे के मुताबिक आपके ऊपर छोटे या बॉब कट बाल कितना जंचते हैं। ऐसे ही बाल कटवाने से पहले आपके बालों को जो पहले का स्टाइल है उसके बारे में अच्छी तरह सोच-विचार करके या हेयर स्टाइलिस्ट से एकबार अच्छी तरह से बात करके बालों की कटिंग करवानी चाहिए। बालों की कटिंग करवाते समय बार-बार हेयर कटर को अपनी राय देना ठीक नहीं है।
12. लंबे और छोटे बाल
आजकल के आधुनिक युग में लड़कियों मे बचपन से ही बालों के मामले में काफी क्रेज देखने को मिलता है। वे बचपन से या तो बहुत लंबे या छोटे बाल रखना पसन्द करती है क्योंकि उन्हे लगता है कि मीडियम साइज के बाल रखनें में बहुत परेशानी होती है। छोटे बालों से एक तो उनकी खूबसूरती बढ़ जाती है साथ ही रोजमर्रा में भी छोटे बाल उन्हें काफी सुविधा प्रदान करते हैं। अक्सर स्कूल में ज्यादा लंबे बाल रखने की परमीशन नहीं होती या फिर रखने ही हो तो उन्हें 2 चोटियां करके रिबन लगाने को कहा जाता है।
छोटे बालों के मामले में एक बात और भी अच्छी होती है कि उन्हें धोने और सुखाने में कोई परेशानी नहीं होती। ऐसे बालों को किसी भी समय धो सकते हैं और कम धूप में भी सुखा सकते हैं। इनको संवारने में भी कोई परेशानी नहीं होती। ब्रश या कंघी को सिर में 2-4 बार मारने से ही बाल संवर जाते हैं। काफी लोग सोचते हैं कि छोटे बालों को सिर्फ खोलकर ही रखा जा सकता है बल्कि इन्हे अगर 2 चोटियों में भी बनाकर रिबन लगाकर रखा जाए तो भी ऐसे बाल बहुत सुन्दर लगते हैं। घर से बाहर आफिस आदि में काम करने वाली महिलाएं भी अक्सर छोटे बाल रखना पसन्द करती है क्योंकि घर के और बाहर के कामों के बीच में उन्हें इतना समय नहीं मिल पाता कि वह अपने बालों की अच्छी तरह से देखभाल कर सके। इसलिए वे छोटे बाल रखना ही पसन्द करती है।
मौसमों के अनुसार भी महिलाएं छोटे बाल रखना सही समझती है। सर्दियों के मौसम में स्कार्फ, स्वेटर और दूसरे गर्म कपड़े पहनने से लिहाज से भी छोटे बाल ज्यादा सुविधाजनक लगते हैं।
बड़े बालों की देखभाल करना वैसे भी बहुत थकाने वाला और ज्यादा समय लेने वाला काम होता है परन्तु बड़े बाल महिलाओं की खूबसूरती को बढ़ाने मे बहुत ही मददगार साबित होते हैं। खासकर जब बाल अच्छे शैंपू से धोकर सुखाए गए हों तो खुली हुई लहराती जुल्फें एक नशा सी पैदा करती है। लंबे बालों में सप्ताह में कम से कम 2 बार शैंपू करना बहुत जरूरी होता है। ऐसे बालों को सप्ताह में एक बार कण्डीशनर करके, किसी गर्म तौलिए में लपेट लें। तौलिए को तब तक न हटाएं जब तक बाल सूख न जाएं। सूख जाने के बाद बालों को अच्छी तरह से दुबारा धोकर गर्म पानी में भिगोए हुए दूसरे तोलिए में लपेट लें। बालों को सूखने के बाद उनमें चमक, नजाकत और हल्कापन आ जाता है। लंबे बालों को वैसे वो खुला रखना ही अच्छा लगता है। लेकिन बाद में इन्हे कोई दूसरा स्टाइल देने से भी ये खूबसूरत नजर आते हैं। अलग-अलग जूड़ोवालों के स्टाइल के बाल सहज ही महिलाओं के साज-श्रृंगांर और सुन्दरता को कई गुना बढ़ देते हैं।
चिकित्सा-
- रूखे बाल- रूखे बालों में चिकनाहट लाने के लिए बालों में रोजाना तेल लगाना बहुत जरूरी है। बालों को शैंपू से धोने के बाद बालों में कण्डीशनर का इस्तेमाल करना चाहिए। बालों को धोने के बाद उनमें कच्चा दूध लगाएं और फिर गुनगुने पानी से धो लें। ऐसे करने से रूखे बाल अलग-अलग बिखरे हुए से नहीं लगते तथा बालों में चमक बनी रहती है।
- तैलीय बाल- तैलीय बालों में ज्यादा चिकनाहट होने की वजह से सप्ताह में 2-3 बार शैंपू जरूर करना चाहिए। इससे बालों में से फालतू का तेल निकल जाता है और बाल साफ और सुन्दर रहते हैं।
- सामान्य बाल- ऐसे बाल अपने आप ही चमकदार होते हैं। ये न तो ज्यादा रूखे होते हैं और न ही ज्यादा तैलीय। इसलिए ऐसे बालों की देखभाल आसानी से हो जाती है। इनमें सप्ताह में सिर्फ 1 ही बार शैंपू करना चाहिए।
सावधानी-
- आपके बाल किस प्रकार के हैं यह जानने के बाद उनकी सही से देखभाल करनी चाहिए और साथ में भोजन पर भी ध्यान देना चाहिए।
- बालों को स्वस्थ रखने में प्रोटीन का बहुत ही खास स्थान है। भोजन में मांस, मछली, अण्डा, दूध, दही और सूखे मेवे खाने चाहिए। इसके अलावा हरी सब्जियां और फलों का भी सेवन करना चाहिए जिसमे विटामिन `बी´ और `ई´ मिलता है। जड़वाली सब्जियां जैसे- चुकन्दर, मूली, शलगम आदि भी खानी चाहिए। इन सब्जियों में पूरी मात्रा में आयोडीन मिलता है।
- चाय-कॉफी का सेवन कम मात्रा मे करना चाहिए।
- रोजाना 6 से 8 गिलास पानी पीना चाहिए।
- बालों की सप्ताह में 2-3 बार तेल से मालिश करनी चाहिए।
- रोजाना उंगली के पोरों से तेल को बालों की जड़ों में लगाना चाहिए और 7-8 घंटे के बाद सिर को धोना चाहिए।
- बालों की सही तरीके से देखभाल करने से बाल हमेशा स्वस्थ रहते हैं।