परिचय-
किसी भी स्त्री को पहली नजर में देखने पर सबसे पहले उसकी आंखें किसी भी व्यक्ति को अपनी और आकर्षित कर लेती है पर अगर उसकी आंखों के साथ उसकी बड़ी और खूबसूरत पलकें भी हो तो वे उसकी खूबसूरती को और बढ़ा देती है। पर अगर स्त्री की पलकें हल्की और छोटी होती है तो वे उसकी खूबसूरती को कम कर देती है। ऐसी पलकों को ठीक करने के लिये रात को सोते समय पलकों पर थोड़ा सा जैतून का तेल लगाकर सो जाएं। कुछ महीने तक लगातार ऐसा करने से पलकें घनी होने लगती है। मेकअप करके भी पलकों को सुन्दर बनाया जा सकता है। आंखों पर मस्कारा लगाने से पलकें लंबी और बड़ी दिखाई देती है। पलकों के ऊपर आई-लाइनर लगाने से भी उनकी सुन्दरता बढ़ जाती है।
आजकल बाजार में नकली पलकें भी मिल रही है लेकिन इन नकली पलकों को खास मौकों पर ही इस्तेमाल करें तो अच्छा है। इन पलकों को एक पेस्ट से असली पलकों के ऊपर चिपका दिया जाता है। रात को सोने से पहले इन्हे उतारकर सोना चाहिए नहीं तो ये खराब हो जाती है।