परिचय-
कभी-कभी हमारे शरीर के ऊपर काफी बाल उग जाते हैं जो देखने में बहुत गन्दे लगते हैं। इन बालों को हटाने का सबसे अच्छा तरीका है वैक्सिंग करवाना। इसको करवाने के बाद त्वचा बिल्कुल साफ और मुलायम दिखाई पड़ती है। वैक्सिंग करवाने के बाद शरीर पर बाल जल्दी नहीं उगते। 1 महीने में 1 बार वैक्सिंग जरूर ही करवानी चाहिए।