परिचय-
बालों को धोने के लिए कभी भी साबुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि साबुन में अम्ल और क्षार ज्यादा मात्रा में होते हैं, जो बालों के लिए बहुत नुकसानदायक होते हैं। साबुन को बालों में लगाने से बाल कड़े और रूखे हो जाते हैं। अगर आप शैंपू और साबुन का इस्तेमाल न करना चाहें तो रीठा, आंवला, शिकाकाई से सिर को धो सकते हैं। इन्हें रात को किसी लोहे के बर्तन में भिगोकर रख दें और सुबह इनसे बालों को धो लें। रीठा को भिगोने से झाग ज्यादा निकलते हैं इसलिए अपनी इच्छानुसार इन्हें भिगों दें। इस घोल में आप मेंहदी भी मिला सकते हैं। इन चीजों से सिर को धोने से सिर बिल्कुल साफ हो जाता है।