परिचय-
लगभग 0.4 ग्राम रेजिन, 9.6 मिलीलीटर ईथाइल एल्कोहल, थोड़ी सी बून्दें ग्लिसरीन और अपनी इच्छा के अनुसार परफ्यूम ले लें। फिर रेजिन को बारीक पीस लें और इसके अन्दर एल्कोहल डालकर अच्छी तरह मिला लें जिससे रेजिन, एल्कोहल में मिल जाए। इसके बाद इसमें 2-3 बूंदे ग्लिसरीन डालकर और अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद इसमें परफ्यूम और प्रिजरवेटिव को भी मिला लें। फिर इसका इस्तेमाल अपने शरीर तथा चेहरे की सुन्दरता को बढ़ाने के लिए करना चाहिए।