परिचय-
क्लींजिंग मिल्क को चेहरे के मेकअप को उतारने और चेहरे की सफाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है। क्लींजिंग मिल्क का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले रूई का फाया लेकर गीला कर लें और निचोड़ लें। अब क्लींजिंग मिल्क को रूई पर लगाकर गर्दन ओर चेहरे की त्वचा को अच्छी तरह से साफ कर लें। इससे त्वचा का सारा मैल रूई पर आ जाता है। फिर चेहरे पर ठण्डे पानी के छींटे मार लें। क्लींजिंग मिल्क त्वचा की अन्दर से सफाई कर देता है और त्वचा की नमी को भी बनाए रखता है। आंखों के मेकअप और लिप्सटिक को साफ करने के लिए अलग-अलग तरह की रूई का इस्तेमाल करना चाहिए।