परिचय-
आंखों के आसपास पड़े हुए काले घेरे और झुर्रियों को हटाने के लिए कन्सीलर का इस्तेमाल किया जाता है। कन्सीलर त्वचा के रंग से एक शेड गहरा होना चाहिए। मेकअप करने से पहले त्वचा पर कन्सीलर जरूर लगा लें। रात को ज्यादा देर तक जागने से आंखों में सूजन सी आ जाती है। इस सूजन को छिपाने के लिए कन्सीलर बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इससे आंखों की सूजन और ज्यादा दिखाई देगी।