परिचय-
हर प्रकार की त्वचा के लिए अलग-अलग तरह के फेशवॉश होते हैं। आपकी त्वचा जिस प्रकार की हो जैसे- रूखी, तैलीय या सामान्य उसके अनुसार ही फेशवॉश खरीदें। फेशवॉश इस्तेमाल करने के लिए पहले चेहरे को थोड़ा सा गीला करके थोड़ा सा फेशवॉश हाथ में लेकर चेहरे पर मल लें। मलने पर जब चेहरे पर झाग आ जाए तब साधारण पानी से चेहरे को धोकर तौलिए से अच्छी तरह पोंछ लें।