परिचय-
एस्ट्रेजेंट लोशन तैलीय त्वचा के लिए बहुत ज्यादा अच्छा रहता है। तैलीय त्वचा पर मेकअप से पहले एस्ट्रेजेंट लोशन का इस्तेमाल करें। इसको लगाने से त्वचा का मेकअप जल्दी खराब नहीं होता। खुले रोमकूपों पर एस्ट्रेजेंट लोशन लगाना बहुत जरूरी है क्योंकि इन रोमकूपों के अन्दर से मेकअप का सामान त्वचा के अन्दर चला जाता है और बहुत से रोगों का कारण बनता है। एस्ट्रेजेट लोशन से खुले रोमकूप बन्द हो जाते हैं। यह गर्मियों के मौसम में ज्यादा अच्छा रहता है।